दो चर वाले रैखिक समीकरण ( Linear equation in two variables )– ax+by+c= 0 , जहाँ a, b ≠0 , के रूप के समीकरण को दो चर वाले रैखिक समीकरण कहते हैं | जैसे – 2x +3y = 5 , x -7y = 8
दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म ( Pair of Linear equation in two variables )- दो चर वाले दो रैखिक समीकरणों को एक साथ लेने पर उसे दो चर वाला रैखिक समीकरण युग्म कहते हैं |
दो चर वाले रैखिक समीकरण का व्यापक रुप –
जैसे – (i) 2x+3y – 5 = 0 , 3x+y – 4 = 0
(ii) 3x-2y +7= 0, 7x- y-3 = 0
(iii) 2x+3y = 5, 3x+5y = 8
दो चर वाले रैखिक समीकरण का हल (Solution of Linear equation in two variables )– किसी दो चर वाले रैखिक समीकरण ax+by+c= 0 में चर x और y का वह मान जो रैखिक समीकरण को संतुष्ट करता है , दो चर वाले रैखिक समीकरण का हल कहलाता है |
नोट – दो चर वाले रैखिक समीकरण के अनगिनत हल होते हैं |
दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म का हल (Solution of Pair of Linear equation in two variables )- दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म के हल अनगिनत या अद्वितीय या एक हल हो सकते हैं |
दो चर वाले रैखिक समीकरण का आलेख ( Graph of Linear equation in two variables )-
x+y = 5
x =0 पर ,
0 +y = 5 ⇒y=5
y =0 पर ,
x +0 = 5 ⇒ x =5
x
0
5
y
5
0
दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म का आलेख ( Graph of Pair of Linear equation in two variables )-
( i ) x+ y = 3, 2x + y = 4
समीकरण (1 ) से ,
x+ y = 3
x =0 पर ,
0 +y = 3 ⇒ y =3
y =0 पर ,
x +0 = 3 ⇒ x = 3
x
0
3
y
3
0
समीकरण (2 ) से ,
2x + y = 4
x =0 पर ,
2 ( 0 ) + y = 4 ⇒ y = 4
y =0 पर ,
2 x + 0 = 4 ⇒ 2x = 4 ⇒ x= 2
x
0
2
y
4
0
अतः ,यदि दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म के आलेखिय निरूपण में रेखाएँ एक-दुसरे को प्रतिच्छेद करे तो उसके अद्वितीय हल ( एक हल ) होंगें |
अतः ,यदि दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म के आलेखिय निरूपण में रेखाएँ एक-दुसरे के समांतर हो तो उसके कोई हल नहीं होंगें |
( iii ) 4x+ 6y = 18 , 2x + 3y = 9
समीकरण (1 ) से ,
4x+ 6y = 18
x =3 पर ,
4(3)+ 6y = 18⇒ 12+ 6y = 18 ⇒ 6y = 18-12
6y = 6 ⇒ y= 1
x =6 पर ,
4(6)+ 6y = 18⇒ 24+ 6y = 18 ⇒ 6y = 18-24
6y = -6 ⇒ y= -1
x
3
6
y
1
-1
समीकरण (2 ) से ,
2x + 3y = 9
x =0 पर ,
2(0) + 3y = 9 ⇒ 3y = 9 ⇒ y= 3
y =0 पर ,
2x + 3(0) = 9 ⇒ 2x = 9 ⇒ x= 4.5
x
0
4.5
y
3
0
अतः ,यदि दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म के आलेखिय निरूपण में रेखाएँ संपाती (एक-दुसरे के ऊपर ) हो तो उसके अनगिनत हल होंगें |
दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म ( Pair of Linear equation in two variables )-
अनुपातों में तुलना
आलेखिय निरूपण
हलों की संख्या
समीकरण निकाय
(i)
प्रतिच्छेदी रेखाएँ
अद्वितीय हल (एक हल )
संगत ( अविरोधी )
(ii)
संपाती रेखाएँ
अनेक हल
संगत ( आश्रित )
(iii)
समांतर रेखाएँ
कोई हल नहीं
असंगत ( विरोधी )
दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म को हल करने की विधियाँ ( Method of Solving Pair of Linear equation in two variables )- दो चर वाले रैखिक समीकरण युग्म को हल करने की दो विधियाँ होती हैं –
Sir, pdf download nahi ho raha hai
Sir please only printt notes dijiye ise print out nikl bana hai
Sir please reply
Sir, book solution bhi milega